bhaktiaanand.com

Holi Skin Care Tips: केमिकल वाले रंगों से अपनी त्वचा को बचाएँ, होली पर इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

होली का जश्न लगभग शुरू हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद होली लोगों को एक बार फिर साथ होने का एहसास दिलाती है। आजकल बाज़ार में केमिकल युक्त गुलाल तेजी से बिक रहा है। होली के दौरान लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं जो कई बार हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इससे त्वचा में खुजली और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को हर्बल होली खेलने की सलाह दी जाती है और वे होली से पहले अपनी त्वचा को भी साफ कर सकते हैं। साथ ही होली खेलने से पहले अपनी त्वचा की उचित देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं की किन टिप्स को अपनाकर आप इस होली अपनी त्वचा को हानिकारक रंगों से बचाकर होली का मज़ा ले सकते हैं।

होली खेलने से पहले करें ये काम (Skin Care on Holi)

त्वचा को नम रखें (Holi Skin Care in Hindi)

Holi Skin Care in Hindi

नाखूनों को पहले ही करें प्रोटेक्ट (Holi Nail Care Tips)

बालों और शरीर का रखें ध्यान (Holi Hair Care Tips)

नहाते समय करें ये काम (Holi Skin Care Tips)

होली के त्योहार पर रंगों से खेलना हम सभी को पसंद होता है लेकिन कुछ लोग खासकर लड़कियां अपनी त्वचा को लेकर चिंतित रहती हैं। होली के दौरान त्वचा पर रंग लगने से अक्सर एलर्जी और लालिमा हो जाती है। गुलाल में मौजूद रसायन न केवल आपकी त्वचा के लिए बल्कि आपके बालों के लिए भी हानिकारक हैं। इस लेख में दिए गए सुझावों के साथ, आपको होली खेलते समय अपनी त्वचा के क्षतिग्रस्त होने या त्वचा की रंगत खोने के की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version