Site icon bhaktiaanand.com

Pakoda Recipe in Hindi for Holi 2024: जानिए घर पर होली पर पकोड़े बनाने की आसान विधि

Pakoda Recipe for Holi

रंगों का त्यौहार होली खाने पीने के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे में पकोड़ों की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता। होली की बात होते ही सबसे पहले पकोड़ो की याद आ जाती है। होली, भारतीय त्योहारों में एक रंगीन महका देने वाला दिन है जो हर किसी के लिए खास होता है। तो चलिए इस दिन को और भी रंगीन बनाने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ खास और स्वादिष्ट पकोड़े जो होली के मौके पर बना सकते हैं। इन पकोड़ों का स्वाद आपकी होली को और भी रमणीय बना देगा। यहाँ आपको घर पर आसानी से बनने वाले पकोड़ों की रेसिपी मिल जाएगी।

होली पर बनने वाले पकोड़ों की रेसिपी (Holi Pakoda Recipes in Hindi)

तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं घर पर गोभी के, आलू के, प्याज के और भी कई तरह के पकोड़े बनाने की आसान रेसिपी के बारे में। 

1. हरा धनिया पकोड़े

सामग्री:

तरीका:

2. प्याज़ के पकोड़े (Pyaz ke Pakode Recipe in Hindi)

सामग्री:

तरीका:

3. गोभी के पकोड़े (Gobhi ke Pakode ki Recipe in Hindi)

सामग्री:

तरीका:

4. आलू के पकौड़े रेसिपी (Aloo Pakoda Recipe in Hindi)

पकोड़ों की बात हो और आलू के पकोड़ों की बात न हो ऐसा तो हो नहीं सकता, मगर आलू के पकोड़े आमतौर पर हर शाम भारतीय घर में बन जाते हैं। इसलिए आज हम आपको नए अंदाज़ में आलू के पकोड़े बनाने की विधि बताएँगे जो खाने में तो लाजवाब लगेंगे ही साथ ही साथ आपकी होली पार्टी की जान भी बन जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं आसान तरीके से आलू के पकोड़े बनाने की विधि के बारे में। 

सामग्री:

तरीका:

ये लीजिये इस लेख में आपको एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट पकोड़ों की रेसिपी मिल गयी है, अब आप भी बेझिझक अपनी होली की पार्टी में जान डालिये और यहाँ दी गयी गोभी के पकोड़े (Gobhi ke Pakode Recipe in Hindi), आलू के पकोड़े (Aalu ke Pakode Recipe in Hindi), और प्याज़ के पकोड़े (Pyaz ke Pakode Recipe in Hindi) की रेसिपी इस्तेमाल कर के देखें और अपनी पार्टी में सबको अपना फैन बनाएं। आप होली के इस शुभ अवसर पर अपने सभी चाहने वालों को होली की हार्दिक शुभकमानएं और होली के सन्देश भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version