bhaktiaanand.com

Parvatasana Steps in Hindi: डिप्रेशन और स्ट्रेस की समस्या को दूर करने के लिए नियमित रूप से करें पर्वतासन 

Parvatasana Benefits in Hindi: आज की बिजी लाइफ स्टाइल में किसी के पास इतना समय नहीं रहता है कि, वो अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए थोड़ा समय निकाल ले। ऐसे में योग आपके बहुत काम आ सकता है। आज के समय में अक्सर लोग अपने मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना पसंद करते है। इसके अलावा अगर आपके पास समय की कमी है तो भी आप सुबह या केवल शाम में भी योग कर सकते हैं।

नियमित रूप से योग करने से शरीर फिट रहता है और मानसिक विकार दूर होने के साथ मन से गलत भावनाएं भी दूर रहती है। रोज़ाना योग करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। सुबह-सुबह योग करने से पूरा दिन काम में मन लगने के साथ थकान का भी अनुभव नहीं होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है पर्वतासन। आज हम आपको पर्वतासन के फायदे और करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

क्या है पर्वतासन (Kya Hai Parvatasana)

पर्वतासन में शरीर की मुद्रा को पर्वत के समान बना लिया जाता है। पर्वतासन को माउंटेन पोज भी कहते है। पर्वतासन को करना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। रोज़ाना पर्वतासन को करने से कंधे, कमर, और गर्दन के दर्द से आराम मिलने के साथ कमर के आसपास के मोटापे से भी छुटकारा मिलता है।

पर्वतासन करने का तरीका (Parvatasana Steps in Hindi)

Parvatasana steps in hindi

पर्वतासन करने के लाभ (Parvatasana Benefits in Hindi)

पर्वतासन करते समय रखें ये सावधानियां (Parvatasana Contraindications in Hindi)

यह भी पढ़ें:

Dhanurasana Yoga

Naukasana Yoga ke Fayde

Yoga Asana for Weight Loss in Hindi

Exit mobile version