bhaktiaanand.com

Baisakhi Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: इन संदेशों से अपने साथियों और प्रिय जनों को दें बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी का त्यौहार 13 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा। हर साल यह उत्सव बहुत धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हैं। इस दिन को सिख धर्म के लोग नये साल के रूप में मनाते हैं। बैसाखी का त्यौहार खासकर पंजाब और हरियाणा में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर गुरुद्वारे जाते हैं और वहां पूजा करते हैं। इस दिन कई जगहों पर लंगर का भी आयोजन किया जाता है। इसे सौभाग्य और समृद्धि का त्योहार भी माना जाता है। लोग अपने प्रियजनों को भी बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बैसाखी की शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप भी अपने प्रियजनों को बैसाखी की शुभकामनाएं देकर प्रसन्नता दे सकते हैं।

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं (Baisakhi Best Wishes in Hindi)

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा

बस यही कामना है हमारी

हर घर में बनी रहे खुशहाली

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2024

————————————————–

खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो

हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी

तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो

Baisakhi ki Hardik Shubhkamnaye

————————————————–

नच ले गाले सबके साथ

आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा

सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ

Happy Baisakhi 2024

————————————————–

सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार

आ गया है बैसाखी का त्योहार

अब कटेंगी फसलें हमारी

आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार

Happy Baisakhi 2024

साथियों को भेजें बैसाखी का सन्देश (Baisakhi Quotes in Hindi)

नाच ले, गा ले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,

और ना कर तू दुनिया की परवाह।

Happy Baisakhi 2024

————————————————–

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!

हैप्पी बैसाखी!
————————————————–

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

बैसाखी की बहुत बधाई!

————————————————–

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,

पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,

दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,

बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,

बैसाखी की लख लख बधाई !

इन संदेशों से दें बैसाखी की शुभकामनाएं (Baisakhi Status in Hindi)

खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं निवास,

खालसा मेरा मुख है अंगा

खालसे के साजना दिवस

बैसाखी की लख लख बधाई !

————————————————–

फूलों की महक,

गेहूं की बलियान,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से

मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार !

Baisakhi ki Hardik Shubhkamnaye

————————————————–

बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झौंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं !

हैप्पी बैसाखी 2024 (Baisakhi Messages in Hindi)

नए दौर, नए युग की शुरुआत

सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ,

बैसाखी की शुभकामनाएं !

————————————————–

सुनहरी धूप बरसात के बाद

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आप को

यह नयी सुबह कल रात के बाद

हैप्पी बैसाखी 2024!

————————————————–

नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

————————————————–

आज है दिन ख़ुशी मनाने का,

हो जाओ सब तैयार,

काट के फसल

भोग गुरूद्वारे लगाने को !

Happy Baisakhi 2024!

————————————————–

बैसाखी का त्यौहार सिख समुदाय के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। परंपरागत रूप से, बैसाखी त्योहार फसल के आगमन और किसानों की खुशी का प्रतीक है। बैसाखी के शुभ दिन पर, किसान रबी फसलों की भरपूर फसल के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं की आने वाले दिन आसान और अधिक फलदायी हों। बैसाखी मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों में मनाई जाती है जहां लोग चमकीले रंगों, स्वादिष्ट भोजन, संगीत और नृत्य के साथ अपनी खुशी व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version