bhaktiaanand.com

Time Quotes in Hindi: समय की अहमियत समझायेंगे ये टाइम कोट्स

Inspirational Time Quotes in Hindi: हर इंसान को जीवन में सफलता पाने के लिए समय की कद्र करनी चाहिए। क्योंकि ये बात तो सभी जानते हैं, कि अगर एक बार समय हाथ से निकल जाए, तो उसे कभी वापस नहीं लाया जा सकता है। कभी-कभी ऐसा होता है कुछ सेकंड देर होने की वजह से कोई बड़ा मौका हमारे हाथ से निकल जाता है। समय निकल जाने के बाद हमें इसके महत्व का एहसास होता है। पर तब तक देर हो चुकी होती है। जिसने समय की कदर की है, वही इंसान सफलता की ऊंचाइयों को छू पाया है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए कुछ  प्रेरणादायक टाइम कोट्स लेकर आए हैं। आप इन्हें पढ़ने के बाद अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

टाइम कोट्स इन हिंदी (Time Quotes in Hindi)

टाइम कोट्स इन हिंदी

सही समय पर लिए गए कठिन फैसले,

अक्सर ज़िंदगी को आसान बना देते हैं।

 

बदल जाओ वक्त के साथ,

या वक्त बदलना सीख लो,

किस्मत को मत कोसो,

हर हाल में चलना सीख लो।

 

समय गूंगा नहीं है,

समय बस चुप रहता है,

वक्त पड़ने पर सब कुछ बता देता है…

 

समय सबको मिलता है, जीवन बदलने के लिए,

पर जीवन दुबारा नहीं मिलता, समय बदलने के लिए…

 

अगर आज आपका बुरा वक्त चल रहा है

तो चिंता मत करो,

क्योंकि हर अँधेरी रात के बाद

सवेरा ज़रूर होता है…

 

अगर आप अच्छा वक्त देखना चाहते हो,

तो आपको बुरे वक्त के रास्ते से गुज़रना ही होगा।

 

अच्छे वक्त की कीमत को,

केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,

जिसने जीवन में बहुत बुरा वक्त देखा हो…

जीवन में बुरे वक्त का आना भी बहुत ज़रूरी है,

इससे हमको अपने और पराये का पता चल जाता है…

 

सबसे बड़ा जादूगर तो बुरा वक्त होता है,

जब भी आता है सब के चेहरों से नकाब हटा देता है…

 

जो हमेशा कहे, मेरे पास समय नहीं,

असल में वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त-व्यस्त है।

 

कपडे़ और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,

इंसान की असलियत तो वक्त बताता है…

 

लोग जितना समय दूसरों को समझाने में लगाते हैं,

अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाएं,

तो जीवन में कहीं आगे निकल सकते हैं।

 

सही समय पर पीए गए कड़वे घूँट, 

अक्सर जिंदगी मिठी कर दिया करते हैं।

 

Motivational Shayari in Hindi

टाइम मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी (Time Motivational Quotes in Hindi)

वक्त अच्छा हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं, 

और वक्त बुरा हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं।

 

समय से पैसों को पाया जा सकता है, 

लेकिन पैसों से समय को पाया नहीं जा सकता।

 

वक्त की ये खासियत होती है,

कि वह जैसा भी हो बीत जाता है।

 

जब समय की मार पड़ती है,

तो कोई गरीब बनता है, तो कोई शहंशाह।

 

वक्त बर्बाद करने वाले ये भूल जाते हैं,

वक्त जब बर्बाद करने पर आता है, 

तो पूरा बर्बाद कर देता है…

 

समय धीरे-धीरे ही सही,

लेकिन बदलता ज़रूर है…

 

समय कहता है

मैं दोबारा नहीं आऊंगा,

कौन जानता है

कि मैं तुम्हें हंसाऊंगा या रुलाऊंगा,

जीना है तो इस पल को ही जियो,

क्योंकि मैं इस पल को अगले पल तक नहीं रोक पाऊंगा…

वक्त भी बड़ा अच्छा खेल दिखाता है,  

कभी हंसाता है कभी रुलाता है,

किस्मत को तो यूँ ही बदनाम किया है, 

दुनिया को असली खेल तो वक्त दिखाता है।

 

किसी एक पल को खास समझने से अच्छा है,

अपने पूरे समय को खास बनाने की कोशिश करो।

 

बचपन में लगा था,

ज़िन्दगी कितनी प्यारी है, 

फिर बुरे वक्त ने बताया

ये तो ज़िंदगी का एक ही पहलू था, 

दूसरा पहलू देखना अभी बाकी है…

 

वक्त-वक्त की बात है,

कभी हंसाता है, कभी रुलाता है, 

कभी जगाता है, कभी सुलाता हैं, 

एक यही तो है जो गरीब को बादशाह, 

और बादशाह को गरीब बनाता है…

 

दूसरो के बुरे वक्त पर हंसने वालो, 

वक्त जब भी शिकार करता है, 

हर दिशा से वार करता है… 

 

वक्त नहीं बदलता अपनों की वजह से, 

अपने ही बदल जाते हैं वक्त की वजह से।

 

वक्त से लड़कर जो अपनी तासीर बदल देता है,

वह इंसान अपनी किस्मत सवार लेता है। 

 

वक्त भी उसी को राजा मानता है,

जो कल पर नहीं अपने आज पर विश्वास रखता है।

 

Motivational Quotes in Hindi for Students

इंस्पिरेशनल टाइम कोट्स इन हिंदी (Inspirational Time Quotes in Hindi)

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, 

तो सूरज की तरह जलना सीखो…

 

जिस चीज़ को आप चाहते हैं, 

उसमें असफल होना, 

जिस चीज को आप नहीं चाहते, 

उसमें सफल होने से बेहतर है…

 

भविष्य की एक बात सबसे अच्छी है,

कि ये एक-एक दिन करके करीब आता है।

 

वही इंसान अपने जीवन का एक घंटा भी बर्बाद करने का दुस्साहस कर सकता है,

जो इसकी कीमत नहीं जानता।

 

जो बीत गया उस समय के लिए मत रोइए, 

जो आया नहीं उस भविष्य की चिंता मत करिए, 

जो वर्तमान में है उसे जी भरके जिएं और उसे सुंदर बनाएं।

 

समय एक दिशा में बढ़ता जाता है, 

जबकि यादें दूसरी ओर।

 

किसी भी काम को एक मिनट देरी से करने से बेहतर है,

कि उस काम को समय से 3 घंटे पहले कर लिया जाए।

रेत के कणों की तरह फिसलता जाता है, 

समय कभी लौटकर वापस नहीं आता है।

 

हमें समय का हमेशा बुद्धिमता से उपयोग करना चाहिए, 

और ये हमेशा याद रखना चाहिए,

कि किसी भी सही कार्य को करने के लिए, 

सही समय ही उचित रहता है।

 

जब समय अपने हाथ में हो, 

तो बुरे से बुरा वक्त भी जल्द कट जाता है।

बड़े से बड़ा घाव भी,

वक्त के साथ भर जाता है।

भले ही वक्त दिखाई न दे, 

लेकिन वो सबकी असलियत ज़रूर दिखाता है।

 

किसी को अगर तोहफा देना है, 

तो उसे अच्छा वक्त दीजिए।

 

आज महंगी घड़ियां तो हैं सभी के पास, 

लेकिन वक्त नहीं।

 

हमारे आज बिताए हुए वक्त से, 

हमारे आने वाले समय का, 

अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

 

काम को जल्दी नहीं, 

वक्त पर करो, 

उतना ही काफी है।

 

Self-Respect Quotes in Hindi

समय कोट्स इन हिंदी (Samay Quotes in Hindi)

वक्त दिखाई नहीं देता है,

पर बहुत कुछ दिखा जाता है। 

 

ये वक्त गुज़रता रहता है,

इंसान भी बदलता रहता है,

संभाल लो खुद को तुम जनाब,

वक्त खुद चीख कर कहता है।

 

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

 

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,

जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नहीं मिला।

 

तुम्हारा किया तुम्हें ही बतलाता है,

समय आइना ज़रूर दिखलाता है। 

 

वक्त और इंसान,

कब बदल जाए पता ही नहीं चलता।

 

वक्त जैसा भी हो बीतता ज़रुर है,

आदमी अगर ठान ले तो,

वक्त से भी जीत सकता है। 

वक्त रहते अगर बात हो जाती है,

तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती।

 

कभी वक्त मिला तो जु़ल्फें तेरी सुलझा दूंगा,

आज उलझा हूंँ ज़रा वक्त को सुलझाने में।

 

आने में थोड़ा वक्त ज़रूर लगता है,

पर वक्त सबका आता है।

 

वो जो कपडे़ बदलने का शौक रखते थे,

आखिरी वक्त न कह पाए कफ़न ठीक नहीं।

 

वक्त का खास होना ज़रूरी नहीं,

खास लोगों के लिए वक्त होना ज़रूरी है।

 

ए वक्त ज़रा संभल के चल,

कुछ बुरे लोगों का कहना है कि तू सबसे बुरा है।

 

कुछ लोग समय की कीमत को ना समझते हुए, अपनी ज़िंदगी का बहुमूल्य समय बर्बाद कर देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टाइम कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने से समय के महत्त्व का एहसास होगा।

Exit mobile version