bhaktiaanand.com

Motivational Shayari: आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी ये मोटिवेशनल शायरी

Motivation Shayari: किसी भी व्यक्ति के जीवन में  सफलता-असफलता तो आते-जाते रहते हैं। लोग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करते हैं, पर कभी-कभी उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं होती। ऐसे में वह हताश हो जाते हैं। पर विपरीप परिस्थितियों में भी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। जो इंसान मेहनत करता है, एक ना एक दिन उसे सफलता ज़रूर प्राप्त होती है।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी मोटिवेशनल शायरी लेकर आये हैं जो आपको डिमोटिवेट होने से बचाएंगी।

मोटिवेशनल शायरी (Motivational Shayari)

मोटिवेशनल शायरी

यकीन कर तू बदल सकता है,

अपनी किस्मत की लकीरों को।

लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,

सदा अपनी तकदीरों को…

 

तू अपने हुनर को अपना हथियार बना,

अपने इरादों और भी धार दार बना,

जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो,

उन्हीं ख्वाबों टू अपना शिकार बना…

 

किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल,

अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल,

तुझमें जूनून है बदलदे ख्वाब हकीकत में,

सबसे पहले तू अपने इरादे को बदल।

 

दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले,

अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले,

अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना,

इस तरह ज़िन्दगी का कर्ज़ चुकाना सीख ले…

 

चारागों की तरह जल कर उजाले करो

अंधेरों से अगर टकराना है तुमको,

रास्तों की परवाह क्यों करते हो

अगर दूर तक जाना है तुमको…

 

बुलंद इरादों से मंजिल की तलाश कर,

तू अपने आप को इतना न हताश कर।

जब पाना है तो मुश्किलों से टकराना सीख,

अपने क़दमों की ज़मीन को तू आकाश कर…

 

जो मिला है उससे बेहतर की तलाश कर,

गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश कर।

मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,

समंदर मिला है इसके अंदर तलाश कर…

 

गर हसरत हो तुझमें कुछ कर गुज़र जाने की,

तो फिर ख्वाब हकीकत में बदल जाते हैं…

 

हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है,

ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे।

मुश्किल की घड़ियों में खुद को संभाल इतना,

हौसला देखकर तेरा मुश्किल आना ही छोड़ दे…

 

बुलंद हौसलों से आगाज़ कर जिंदगानी का,

खुद को जगा और लुफ्त उठा इस जवानी का।

तुझमें हुनर है तू बदल सकता है,

हर एक किरदार अपनी कहानी का…

मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स (Motivational Shayari for Students)

काम ऐसा करो कि एक पहचान बन जाये,

हर कदम ऐसे चलो कि निशान बन जाये,

यहाँ ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है,

ज़िंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाये…

 

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,

हौसला हो तो, फासला क्या है।

 

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो…

 

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,

सच कहता हूं दोस्तों, किसमत के सितारे भी बदल अपनी जगाह देते हैं…

 

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

है इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…

 

हवाओं के भरोसे मत उड़,

चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,

अपने पंखों पर भरोसा रख,

हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं…

 

जिंदगी बहुत हसीन है,

कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,

लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,

जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है…

 

बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,

बिना कुछ किए जय जय कार नहीं होता,

जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,

तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

 

दीपक जलता है टिम टिमाता है,

झुकता है संभल जाता है,

जला कर खुद को करता है उजाले,

तुम सूरज की तरह बनो जिंदगानी में,

वरना चाँद भी आता है रात को,

भोर होते ही कहीं दूर निकल जाता है…

 

मंजिल दूर नहीं अगर ठान लीजिये,

अपनी ताकत को आप पहचान लीजिये,

आप भी बदल सकते हैं किस्मतों को,

आप में हुनर है ये गर मान लीजिये…

 

अपनी ख्वाहिसों को बदलने मत देना,

ये हैं तो हुनर है आप में जीने के लिए,

यूं मायूस हो कर आंसु गिरे न जमीं पर,

दर्द होते ही हैं मुस्कुरा के पीने के लिए… 

 

कोई तो ज़िद पालले तू अपने सीने में

फिर देख कितना मजा आता है जीने में

प्यास तुझमें किसी दरिया की हो तो क्या

प्यास ऐसी हो जो मजा दे समन्दर पीने में।

 

चरागों को आँधियों से टकराने का हुनर रखना है,

बुझती लौ में खुद को जलाये रखने का जिगर रखना है,

तेरी तासीर से पिघल जायें रूकावट की चट्टानें,

तुझको अपनी आशाओं में ऐसा तेज़ असर रखना है…

 

कुछ कर गुज़र जाने की तमन्ना रखये,

ज़मने में और भी जीने का हौसला रखये,

किसी से और कुछ सलाह क्या लेना,

अपने आप में कुछ तो फैसला रखिये…

स्टूडेंट मोटिवेशन शायरी इन हिंदी (Student Motivation Shayari in Hindi)

खुद से बना रहे हैं इसलिए समय लग रहा है,

हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली…

 

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,

वहां चिराग जला दूं जहां-जहां अंधेरा है…

 

पानी कितना भी गहरा हो, तू दरिया पे नज़र रख,

किनारा मिलें ना मिलें, तैरने का हुनर रख…

 

मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,

मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उड़ाता है…

 

मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी, मैं आगे बढ़ता रहूंगा,

मुझे हार की परवाह नहीं है, मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा…

 

नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,

घर आने से ज़्यादा, घर चलाना ज़रूरी हो जाता है…

 

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,

मांगने पर नहीं, जागने पर मिलती है…

 

खुद को इतना परफेक्ट बना लो, 

की जिसने भी आपको ठुकराया हो,

वो आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए… 

 

हारता वो है जो शिकायत बार-बार करता है,

जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है…

 

शाखें रहीं, तो फूल-पत्ते भी आयेंगे,

ये दिन अगर बुरे हैं, तो अच्छे दिन भी आयेंगे…

 

मंज़िल उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं,

बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है…

 

हार तब होती है जब मान लिया जाता है,

जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है…

 

ज़रूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,

तराजू सिर्फ वजन बताता है, क्वालिटी नहीं…

 

मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी (Motivational Shayari in Hindi)

दुनिया में सबसे खुश वो लोग रहते हैं, 

जो ये जान चुके हैं,

की दूसरों से किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है…

 

सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतज़ार मत करो,

बल्कि अपने हर समय को खास बना लो…

 

जहां आप कुछ नहीं कर सकते,

वहां एक चीज़ ज़रूर करिए,

कोशिश…

 

बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,

जब परफेक्ट हो जाओगे,

खुद दिखाई देने लगोगे…

 

दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,

इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो…

 

हमेशा अपने मन की किताब ऐसे इंसान के सामने खोलना,

जो पढ़ने के बाद समझ सके… 

 

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं,

तुम्हारे बुरे वक्त का होता है…

 

वक्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है,

लेकिन दौलत नहीं बता सकती आपके पास कितना वक्त है…

 

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,

जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर पाओगे…

 

इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,

लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं…

 

सब कुछ दांव पर लगा है रुक नहीं सकते,

टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते…

 

सभी लोगों के जीवन में दुख, तकलीफ, और परेशानी हमेशा आती जाती रहती हैं। अगर आप ऐसी परिस्थतियों में डर कर पीछे हट जायेंगे, तो आपको कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होगी। उम्मीद है यहाँ दी गई मोटिवेशनल शायरी आपको कठिन परिस्थितयों में भी लड़ने की हिम्मत देगी।

Exit mobile version