bhaktiaanand.com

Self Respect Quotes in Hindi: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बेस्ट सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स

Self Respect Quotes Hindi: हर व्यक्ति के अंदर आत्म-सम्मान की भावना होना बहुत आवश्यक होता है। जब तक हम खुद अपना सम्मान नहीं करेंगे, तब तक किसी और से सम्मान देने की अपेक्षा करना बेकार है। अगर किसी व्यक्ति के जीवन में आत्मसम्मान ना हो तो उसका जीवन अर्थहीन हो जाता है। इसीलिए व्यक्ति के लिए ये बहुत ही ज़रूरी है कि वो अपने आत्मसम्मान की रक्षा करें।

आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छे सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स लेकर आये हैं। इन कोट्स को पढ़कर आपके अंदर उत्साह आने के साथ आप इन कोट्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी (Self Respect Quotes in Hindi)

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी1

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।

लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न

कहे…

 

खुद का सम्मान करें,

अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें,

दुनियां आपको उतना ही महत्व देगी,

जितना आप खुद को देते हैं…

 

अगर खुद का सम्मान करोगे,

तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे…

 

उसकी इज्ज़त कभी मत करो,

जो आपकी इज्ज़त नहीं करता,

इसे अहंकार नहीं,

आत्म-सम्मान कहते हैं…

 

आत्मसम्मान वह शक्ति है,

जो हमें सही और गलत के बीच का फर्क समझाती है,

इसे कभी ना खोएं।

 

जब बात स्वाभिमान की हो,

तो दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं।

 

अगर आपको अपने सम्मान की कोई फिक्र नहीं,

तो दूसरो को दोष देना बेकार है।

 

अपने आपको कभी कम मत आंको,

आपका स्वाभिमान आपकी सबसे बड़ी ताकत है…

 

किसी चीज़ के लिए अपना रुतबा ना गिराएं,

क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

 

कोई ऐसी चीज़ आपके लिए कभी भी फायदेमंद नहीं होगी,

जिसको पाने किए आपको अपने आत्म सम्मान से समझौता करना पड़े।

 

स्वाभिमानी व्यक्ति कभी भी दूसरों की अपेक्षाओं के आगे नहीं झुकता,

वह अपने सिद्धांतो पर चलता है।

 

आत्मसम्मान वह आभूषण है,

जो आपको बाहरी प्रभावों से बचाता है,

और आपके अंदर की चमक को बढ़ाता है…

हिंदी में आत्मसम्मान कोट्स (Self Respect Hindi Quotes)

जिन रिश्तों में कद्र नहीं,

उन्हें खत्म कर देना अच्छा है,

क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान

ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है।

 

आत्म-सम्मान कोई सामान नहीं,

जो दुकानों पर मिल जाए, 

इसे कमाना पड़ता है…

 

जीवन की सफलता का रहस्य यह है,

कि आप अपने स्वाभिमान को कभी ना गिरने दें,

चाहे परिस्थतियाँ कैसी भी हों।

 

अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता मत करो,

ये आपकी आत्मा की आवाज़ है,

इसे हमेशा सुनो।

 

जहां गलती ना हो,

वहां झुको मत,

औट जहां इज्ज़त ना मिले,

वहां रुको मत।

 

आत्मसम्मान वह दर्पण है,

जो आपको अपनी सच्ची क्षमता दिखाता है,

इसे कभी धुंधला मत होने दो।

 

स्वाभिमान वह कुंजी है,

जो आपको अन्याय और अनादर से दूर रखती है,

इसे हमेशा अपने पास रखें।

 

अगर कोई आपका अपमान करे,

तो उसका भी शुक्रिया अदा करें,

क्योंकि वो इंसान आपको आपके

जीवन की सच्चाई बता रहा है।

 

ज़्यादातर लोग उन चीज़ों की कदर नहीं करते,

जो उन्हें आसानी से मिली हों,

लेकिन खो देने के बाद पछताते हैं।

 

आत्मसम्मान हो तो ऐसा हो,

की अगर किसी को मदद की ज़रूरत हो

तो आप सबसे पहले उसकी मदद करें।

लेकिन अगर आपको मदद की ज़रूरत हो

तो आपको किसी से मदद मांगने की ज़रूरत ना पड़े।

खुद ही अपनी मदद करने की काबिलियत रखें…

 

मैं अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ, 

शख्सियत खुद ब खुद लोग जानने लगेंगे…

 

सम्मान उन लोगों का करना चाहिए,

जो सब लोगों का सम्मान करना जानते हों,

न की हर वक्त बस सबका अपमान करना पसंद करते हों…

आत्मसम्मान कोट्स इन हिंदी (Emotional Self Respect Quotes in Hindi)

खैरात के साथ से,

इज्ज़त का अकेलापन बेहतर है…

 

अपने आत्मसम्मान के लिए,

दूसरों के आत्मसम्मान को कम मत समझना।

 

रिश्ते भी तभी अच्छे लगते हैं,

जहाँ एक दूसरे के लिए सम्मान हो,

जहाँ सम्मान नहीं होता,

वहाँ रिश्ता नहीं होता…

 

अपनी औकात भूल जाऊं,

इतना अमीर भी नहीं हूँ मैं,

और कोई मेरी औकात बताए,

इतना फकीर भी नहीं हूँ मैं।

 

हर चीज़ की कद्र करनी चाहिए,

चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई वस्तु,

जिसकी कद्र नहीं होती,

वह धीरे-धीरे हमारे जीवन से चला जाता है…

 

किसी का अपमान करना,

आपका स्वभाव बताता है,

और किसी का सम्मान करना,

आपके संस्कार बताता है।

 

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,

जो दुसरे आपको बना देते हैं,

और आप खुद को खो देते हैं।

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स हिंदी (Self Respect Quotes Hindi)

अपनी काबिलियत को इतना तराशो,

की अपमान की कोई गुंजाइश ही न रहे…

 

कीमत तो हर चीज़ की चुकानी पड़ती है,

इंसान हो या वस्तु,

मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,

इसलिए सम्मान करना सीखें…

 

दूसरों पर ध्यान देने से बेहतर है,

खुद में रहो, खुद को समझो, और आगे बढ़ो।

 

सब कुछ मिल जाएगा जीवन में

तो हसरत किसकी करोगे,

कुछ अधूरी ख्वाइशें ही तो

ज़िन्दगी जीने के माइने देती हैं…

 

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में

खुद को बड़ा समझता है,

और स्वाभिमानी व्यक्ति

सबको बराबर समझता है।

 

किसी को भी इतनी इजाज़त न दें,

की वो आपका अपमान करे,

वो भी सिर्फ इस वजह से,

की आप उनसे प्यार करते हैं।

 

जिनमें आत्म-सम्मान होता है,

वह अपना काम स्वयं करते हैं,

किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

 

कभी भी सिर्फ खुद की आत्म-सम्मान के लिए,

किसी और के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।

 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कुछ चुनिंदा सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स शेयर किए। उम्मीद है इन्हें पढ़कर आपने अपने अंदर एक अन्य जोश और नयी उमंग महसूस की होगी। सेल्फ रिस्पेक्ट एक ऐसी चीज़ है जिसका होना हर किसी के जीवन में बहुत ज़रूरी होता है। आत्मसम्मान के बिना किसी भी मनुष्य का वजूद ना के बराबर है।

Exit mobile version