Happy Father’s Day 2024: पूरी दुनिया में पिता और बच्चे के प्रेम को दर्शाने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। सर्वप्रथम साल 1907 में अनिधिकृत रूप से ‘पितृ दिवस’ का आयोजन किया गया था। आधिकारिक रूप से फादर्स डे की शुरुआत साल 1910 में हुई थी। अमेरिका की रहने वाली महिला सोनोरा स्मार्ट डोड ने फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव पेश किया था। आज हम आपको बताएंगें फादर्स डे कितने तारीख को है, फादर्स डे के इतिहास, और इसका महत्व।
फादर्स डे कब है (Kab Hai Father’s Day)
बच्चों का अपने पिता के प्रति प्रेम और उनके कर्तव्यों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए इस साल 16 जून को फादर्स डे अर्थात पितृ दिवस मनाया जायेगा।
फादर्स डे का महत्त्व (Fathers Day Ka Mahatva)
माता-पिता के प्रेम और समर्पण को दुनिया में कोई भी व्यक्ति शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। पिता अपने बच्चों के लिए एक ऐसे पेड़ की छावं की तरह होता है जो अपने बच्चों को धूप, बारिश जैसी हर मुसीबतों से बचाने का काम करता है। इसीलिए हर साल पिता के प्यार और बलिदान के महत्त्व को समझने और उनके प्रति सम्मान जताने के लिए ‘फादर्स डे’ का आयोजन किया जाता है। फादर्स डे के मौके पर बच्चे अपने पिता को अच्छे अच्छे गिफ्ट्स देकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्शाते हैं। अमेरिका में फादर्स डे के दिन ऑफिशियल छुट्टी दी जाती है।
फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है (Father’s Day Ka Itihas)
सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले फादर्स डे’ मनाने का प्रस्ताव अमेरिका की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने ‘पेश किया था। पहली बार फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया था। इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए लोगों ने डोड का मज़ाक भी उड़ाया था। पर थोड़े वक़्त बाद लोगों ने पिता के प्रेम और महत्व को समझते हुए डोड के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। तभी से हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ का आयोजन किया जाने लगा।
फादर्स डे पर पिता को दें ये उपहार (Father’s Day 2024 Gift Ideas in Hindi)
Best Fathers Day Gifts: एक पिता हमेशा अपने बच्चे के लिए सुपर हीरो की तरह होता है। पिता के होने से बच्चे हमेशा अपने आप को सिक्योर महसूस करते हैं। सर पर पिता का साया होने पर बच्चे जीवन की किसी भी परेशानी में खुद को अकेला नहीं महसूस करते। वैसे तो हर दिन अपने पिता के प्रति अपने प्यार को ज़ाहिर किया जा सकता है, पर फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने पिता को कोई अच्छा सा तोहफा देकर उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं।
- अगर आपके पिता अलग अलग तरह के गैजेट्स पसंद करते हैं तो आप फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को तोहफे के रूप में स्मार्ट वॉच दे सकते हैं। आपके पापा स्मार्ट वॉच के द्वारा फोन कॉल्स, मैसेज आदि चेक करने के अलावा अपनी हेल्थ का भी ध्यान रख सकते हैं।
- फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को तोहफे के रूप में ग्रूमिंग किट दे सकते हैं। आप इस ग्रूमिंग किट में शेविंग किट, आफ्टर शेव लोशन, क्रीम, स्क्रबर आदि भी रख सकते हैं। आपके पिता ये तोहफा बहुत पसंद आएगा।
- अगर आपके पिता ज़्यादातर ट्रैवल करते हैं तो आपको उनको गिफ्ट के रूप में हैंड पर्स दे सकते हैं। आपके पापा इस हैंड पर्स में अपना मोबाइल, पर्स, सनग्लास, जरूरी कागजात, चाभियां आदि रख सकते हैं।
- फादर्स के मौके पर अपने पापा को गिफ्ट देने के रेडियो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लोगों के अंदर आज भी रेडियो का क्रेज बरकरार है। आप अपने पापा को तोहफे के रूप में ट्रेडिशनल रेडियो या डिजिटल रेडियो दे सकते हैं।
- फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा को उनकी पसंद के रंग का एक अच्छा सा शर्ट खरीदकर दे सकते हैं। इसके अलावा इस मौके पर आप अपने पिता को उनकी पर्सनैलिटी के अनुसार कुर्ता भी गिफ्ट कर सकते हैं।
- आप अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर तोहफे के रूप में फायर टीवी स्टिक खरीद कर दें सकते हैं। आपके पापा इस फायर स्टिक में अमेजॉन प्राइम, यूट्यूब, हॉटस्टार आदि पर अपनी पसंद की मूवी, गाने, वेबसीरीज आदि भी देख सकते हैं।
- अगर आपके पिता की उम्र ज़्यादा है तो फादर्स डे के मौके पर आप उन्हें तोहफे के रूप में हेल्थ इंश्योरेंस दे सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया ये तोहफा आपके पिता की सेहत का ध्यान रखने और उनके इलाज में मददगार साबित होगा।
- आप अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर गिफ्ट के रूप में इमरजेंसी फंड दे सकते हैं। इमरजेंसी फण्ड का इस्तेमाल नौकरी छूट जाने, मेडिकल खर्च, घर की मरम्मत आदि कामों के लिए किया जा सकता है। ये तोहफा आपके पिता के साथ साथ पूरे परिवार के फायदेमंद साबित होगा।