Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: वैसे तो हर किसी की ज़िंदगी में बहुत सारे दोस्त होते हैं, पर एक अच्छा और सच्चा दोस्त बहुत किस्मत से मिलता है। दोस्ती एक ऐसा संबंध होता है जो हम अपनी मर्ज़ी से बनाते हैं। दोस्तों के साथ हम वह बातें भी शेयर कर लेते हैं जिन्हें अपने घर वालों को भी नहीं बता पाते।
ऐसे में अगर आपके किसी खास दोस्त का बर्थडे आ रहा है, और आप उसे खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छे बर्थडे विशेस फॉर फ्रेंड लेकर आये हैं। इन मैसेजेस के ज़रिये आप अपने दोस्त को ये एहसास करवा सकते हैं, कि वो आपके लिए कितना खास है।
बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)
खुश रहो, हंसते रहो,
और जीवन के हर पल को खूबसूरत बनाओ…
जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां!
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
कि तुम्हारे सपने पूरे हों,
और तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा रहे…
जन्मदिन मुबारक!
तुम खुश रहो और हमेशा मुस्कुराते रहो।
हैप्पी बर्थडे टू यू माय फ्रेंड!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
ये दिन हम सबके लिए ख़ास है,
चलो इसे ख़ासीयत से मनाएं…
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
कि तुम्हारा हर सपना साकार हो,
और हर पल तुम्हारे लिए खास हो…
जन्मदिन मुबारक हो!
दोस्त, तुम्हारे जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयाँ!
तुम्हारे जीवन में सबकुछ मज़ेदार,
और खुशहाली से भरा हो…
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
कि तुम्हारे सभी सपने पूरे हों
और तुम्हारी खुशियाँ हमेशा बढ़ती रहें…
जन्मदिन मुबारक!
दोस्ती तुम्हारी खास है,
तुम्हारे साथ हर पल गुज़ारना,
हमेशा खुशी की बात है।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
तुम्हारे जन्मदिन पर ये ख़ास दुआ है,
कि तुम्हारे जीवन में हर रोज़,
एक नया उत्साह और खुशी हो…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
दोस्त, तुम्हारे जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर
ये दुआ है कि तुम्हारी दुनिया में हमेशा
हंसी और मोहब्बत बनी रहे…
जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
जन्मदिन मुबारक हो!
तुम्हारी मेहनत और समर्पण हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं,
इस साल भी तुम अपने सभी सपनों को पूरा करो…
तुम्हारे जन्मदिन पर,
मैं तुम्हारी सभी उपलब्धियों का जश्न मनाता हूँ,
आगे का सफर भी उतना ही शानदार हो!
हैप्पी बर्थडे
यह भी पढ़ें: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बर्थडे विशेस फॉर फ्रेंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Friend in Hindi)
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें हमेशा ऐसे ही खुश देखना मेरी चाहत बन गयी है…
जन्मदिन मुबारक हो।
रातें तुम्हारी चमक उठें,
दमक उठे मुस्कान,
बर्थडे पर मिल जाए तुम्हें
LED बल्ब का सामान!
हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड!
प्यार से भरी जिंदगी मिले,
मिलें खुशियां से भरे पल,
किसी ग़म का सामना करना ना पड़े,
ऐसा हो आपका आने वाला कल…
हैप्पी बर्थडे फ्रेंड!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दें आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
उपर वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको…
हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड!
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है,
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
और मुश्किल होता जाता है…
जन्मदिन की बधाई आपको!
आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं,
यह मेरा भी है,
क्योंकि आज के ही दिन,
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक!
दोस्त है मेरा तू सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा!
हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो जिंदगानी आपकी,
दिल से आपको ये हैप्पी बर्थडे का पैगाम भेजा है!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कोई नज़राना ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे…
हैप्पी बर्थडे फ्रेंड!
खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर दिन…
सुहाने हों तुम्हारे जीवन के दिन-रात,
जहां तुम कदम रखो,
वहां हो फूलों को बरसात,
जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…
जन्मदिन मुबारक!
तुम जैसे दोस्त के साथ जीवन की,
हर चुनौती आसान हो जाती है,
हमेशा खुश रहो और आगे बढ़ते रहो…
तुम्हारी सकारात्मकता और जीवन के प्रति उत्साह,
हमेशा हमें प्रेरित करते हैं,
जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारी खुशियाँ और सफलता मिले…
हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Happy Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)
अनोखा है यार मेरा सबसे,
तेरी सलामती की दुआ करते हैं हम रब से।
जन्मदिन की बधाई हो तुमको यारा,
तुझे शुभकामनाएं देते हैं हम अपने दिल से…
मेरे लिए सबसे खास है तू,
पूरी हो तेरी हर एक आरज़ू,
मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे टू यू!
बहुत कामयाबी मिले आपको,
प्रभु हर खुशी दे आपको,
आपका हर दिन खुशी से भरा हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको!
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
तोहफों और शुभकामनाओं से भर जाए घर तुम्हारा!
इस मतलबी दुनिया में सच्चा यार मिला है,
तेरे आने से ही मेरी खुशियों का फूल खिला है।
जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं तुमको,
की किस्मत से इतना अच्छा यार मिला है हमको…
दिन या रात नहीं देखते,
जो सच्चा दोस्त होते हैं
वो कभी एक दूसरे की औकात नहीं देखते…
हैप्पी बर्थडे
कभी जो मैं थक जाऊं,
तो हमेशा साथ निभाता है।
बड़े नसीब वाला होता है वह,
जो आज के ज़माने में सच्चा दोस्त पाता है…
हैप्पी बर्थडे!
मुझे मुझसे भी ज्यादा प्यारी है तेरी दोस्ती,
तेरी खुशी के लिए मिटा दूं मैं अपनी हस्ती।
जन्मदिन की बधाई हो यारा,
तेरे जन्मदिन में मिलकर करेंगे हम खूब मस्ती…
हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे यार,
तू सफलता हासिल करे हर बार…
कुछ और नहीं चाहिए मुझे,
मेरे यार की ख्वाहिश पूरी हो इस जन्मदिन पर,
बस इतनी ही ख्वाहिश है मुझे।
हैप्पी बर्थडे
आर देखते हैं ना पार देखते हैं,
सच्चा दोस्त वही हैं
जो हर कठिनाई में यार का साथ देते हैं…
जन्मदिन की बधाई
बार-बार दिन यह आए,
अपने जन्मदिन पर तू खुशहाली पाए।
ना हो दुख ना हो दर्द,
आज तुम्हारी हर मुराद पूरी हो जाए…
हैप्पी बर्थडे
यह भी पढ़ें: Life Shayari in Hindi
दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं (Latest Birthday Wishes for Friend in Hindi)
सारे जहाँ की खुशियाँ मिलें तुम्हें ये ही दुआ हमारी है,
रहे सलामत इस दुनिया में जो अपनी यारी है,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त तुमको
हर गम से दूर रहो तुम अब खुशियों की बारी है…
ऐसा दिन जीवन में हज़ार बार आये,
गम रहे दूर तुमसे खुशियों की बहार आये,
हम लोगों की दुआ कबूल करे खुदा
अपनी दोस्ती में और भी निखार आये…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज फिर वो दिन मस्ताना आया है,
तुमसे फिर मिलने का बहाना आया है,
घर के आँगन में चाँद सा निकला है,
तुम्हारे हैप्पी बर्थडे वाला दिन सुहाना आया है…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का ऐसा मंज़र हर साल मिलता रहे,
हमारी दुआओं में असर हर साल दिखता रहे।
तुम हजारों साल तक ऐसे ही मुस्कुराते रहो,
तुम्हारी खुशियों का चमन ऐसे ही खिलाता रहे…
हैप्पी बर्थडे
नसीबों से हमको ऐसा यार मिला है,
तेरे संग खुशियों का संसार मिला है,
रहे सलामत तू दुआ है हमारी
तुझसे ही दोस्ती और प्यार मिला है…
चाँद तारों से भेजा है पैगाम ले लेना,
मेरे दोस्त, इस दोस्त का सलाम ले लेना,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
अपने रिश्तेदारों में मेरा भी नाम ले लेना…
प्यार ही प्यार मिले तुमको ज़िंदगानी में,
खुशियाँ हजार मिले तुमको ज़िंदगानी में,
तुम्हारे जन्म दिन पर आशीष है हमारा,
सितारों का संसार मिले तुमको जिंदगानी में।
आज का दिन बहुत ही सुहाना है,
दोस्त के जन्मदिन का बहाना है,
मेरी उमर भी लग जाए उसको,
हजार साल तक ये दिन मनाना है…
आसमान की बुलंदियों पर आपका ही नाम हो,
आसमान से भी उंचा आपका मुकाम हो,
सारी दुनिया में आपका ही नाम हो,
ख़ुशी भरा तेरा हर दिन और शाम हो।
जन्मदिन की बधाई
खुशियों की बहारें हों चमन खिलता रहे,
इस जन्मदिन आपको सबका प्यार मिलता रहे,
रहो सलामत हजारों साल दुआ है हमारी,
हम दोस्तों का दोस्ताना ऐसे ही चलता रहे।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
आप इस दिन इस दुनिया में आए,
सदा सलामत रहो देता हूँ दुआएँ,
हमारी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामाएं…
तेरी मुस्कान से पतझड़ में चमन खिलता है,
धरती पर ही हमको गगन मिलता है,
आँखों से एक पल भी ओझल न होना,
तुम्हे देखकर दिल को सुकून मिलता है…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामाएं!
आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से हमने दोस्तों के लिए कुछ खूबसूरत बर्थडे विशेज शेयर किए हैं जिन्हें आप आपने बेस्ट फ्रेंड को भेजकर उसके जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं।