bhaktiaanand.com

Saraswati Puja Wishes and Quotes: इस बार सरस्वती पूजा पर खास अंदाज़ में दें दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं

हमारे देश में बहुत सारे त्यौहार और छुट्टियाँ मनाई जाती हैं। हर महीने अलग-अलग धर्मों से जुड़े अलग-अलग त्योहार आते हैं। साथ ही लोग इन छुट्टियों को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी छुट्टियाँ अविस्मरणीय हों। इसलिए, लोग इन त्योहारों को मनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगा देते हैं। अब सरस्वती पूजा को ही लीजिए। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस साल 2024 में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी। इस दिन लोग देवी सरस्वती की पूजा करते हैं, एक-दूसरे को बधाई देते हैं और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी किसी को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो आइए हम आपको कुछ प्रचलित और खास मैसेज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप एक-दूसरे को भेज सकते हैं।

सरस्वती पूजा की  शुभकामनायें (Saraswati Puja Wishes in Hindi)

Saraswati Puja Wishes in Hindi

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,

विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,

संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,

चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,

जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,

माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश,

हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,

अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,

विद्या का हमको अधिकार दे माँ

उजालों से हमारा संसार भर दे माँ।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में खुशी लाएगा अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,

जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,

ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,

वर्ना सरस्वती पूजा में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

सहस शील हृदय में भर दे,

जीवन त्याग से भर दे,

संयम सत्य स्नेह का वर दे,

माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

लेके मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतू का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाये,

दिल में भर के उमंग और प्यार।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है।

सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं।

तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी सरस्वती पूजा 2024 (Saraswati Puja Wishes)

कमल पुष्प पर आसीत माँ

देती ज्ञान का सागर माँ

कहती कीचड़ में भी कमल बनो

अपने कर्मो से महान बनो

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती

तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी

कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष

सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सहस शील हृदय में भर दे

जीवन त्याग से भर दे

संयम सत्य स्नेह का वर दे

माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

वास करो वागीश्वरी, जिव्हा के आधार।

शब्द सृजन हो जब झरे, विस्मित हो संसार।।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

वीणापाणि मां मुझको, दे दो यह वरदान।

कलम सृजन जब भी करे, करे लक्ष्य संधान।।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सरस्वती माँ शत् शत् प्रणाम, घट में भर दे ऐसा ज्ञान।

करें देश सेवा का काम, पढ़ लिखकर हम पाएँ मान।

माँ सरस्वती की कृपा से हमारे सारे मनोरथ सिद्ध हो।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हे वाणी वरदायिनी, करिए हृदय निवास।

नवल सृजन की कामना, यही सृजन की आस।।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सरस्वती के नाम से, कलुष भाव हो अंत।

शब्द सृजन होवे सरस, रसना हो रसवंत।।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा कोट्स हिंदी में (Saraswati Puja Quotes in Hindi)

मात शारदा उर बसो, धरकर सम्यक रूप।

सत्य सृजन करता रहूं, लेकर भाव अनूप।।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हे वाणी वरदायिनी, करिए हृदय निवास।

नवल सृजन की कामना, यही सृजन की आस।।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

वागीश्वरी, वरदायिनी, विद्या-कला-बुद्धि-प्रदा।

श्रद्धामयी, शुचि, भारती, करुणालया, माँ शारदा।

चिरयोगिनी, सन्यासिनी, तेजस्विनी, तपसाधिका।

सविनय निवेदित वंदना, हे वत्सला ! जगदम्बिका।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

श्वेताम्बर हैं जिसका

हंस हैं वहाँ जिसका

वीणा, पुराण जो धारण करती

ऐसी माँ शारदा मैं करू तेरी भक्ति।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 वाणी  को  वीणा  बनाये,

 वाणी  को  बाण  न बनाये !

क्योकि  वीणा  बनेगी तो,

जीवन में  संगीत  होगा… !

और  बाण  बनेगी तो,

जीवन में  महाभारत  होगा !!

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

जीवन का ये वसंत

खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दे जीवन में रंग।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सरस्वती पूजा स्टेटस (Saraswati Puja Status in Hindi)

फूलों की वर्षा

शरद की फुहार

सूरज की किरणें

खुशियों की बहार

चंदन की खुशबू

अपनों का प्यार।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

सर्दी को तुम दे दो विदाई

वसंद की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई

भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में

जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब वसंत है आई।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है

पतझड़ वसंत में बदल ही जाता है

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना

समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

सरस्वती नमस्तुभ्यं 

वरदे कामरूपिणी 

विद्यारम्भ करिष्यामि 

सिद्धिर्भवतु मे सदा

सरस्वती पूजा की हार्दिक सुभकामनायें!!

 

किताब का साथ हो, पेन पर हाथ हो,

कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन-रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा साथ हो।

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

 

तू स्वर की दाता है,

तू ही वर्णों की ज्ञाता,

तुझमे ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया दे अपना आशीष।

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

सरस्वती पूजा उत्सव हर वर्ष माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। 14 फरवरी 2024 में देशभर में सरस्वती पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। प्रचलित मान्यता के अनुसार, इस शुभ दिन पर मां सरस्वती हाथ में वीणा और पुस्तक लिए कमल के फूल पर बैठी हुई प्रकट हुई थीं। इसलिए कला, संगीत और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें

Saraswati Puja Vidhi and Samagri List

Saraswati Puja Rangoli Design

February 2024 Vrat Tyohar List

Exit mobile version