Mahadev Quotes in Hindi: आजकल के सोशल मीडिया के ज़माने में लोग अक्सर एक दूसरे को मैसेज भेजते रहते हैं। लोग अक्सर भगवान महादेव से जुड़े हुए मैसेज भी एक दूसरे से शेयर करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों या अपने परिवार वालों को महादेव से जुड़े मैसेज भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ महादेव हिंदी कोट्स लेकर आये हैं।
महादेव कोट्स इन हिंदी (Mahadev Quotes in Hindi)
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया।
मिले आपको वो सब अपनी ज़िंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न हो पाया।
ॐ नमः शिवाय!
एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार!
तन की जाने,
मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं…
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का!
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा…
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है…
हाथों की लकीरों से ज़्यादा,
महादेव के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे, बहुत अच्छा करेंगे…
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद ज़रूर मिलता है…
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत…
जय शिव शंकर!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है।
जो भी आता भोले के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं…
महादेव हिंदी कोट्स (Mahadev Hindi Quotes)
महादेव आपसे छुप जाए,
ऐसी कोई बात नहीं।
आपकी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं…
जय श्री महादेव!
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है मेरा उन शिवजी के चरण में।
बनें हम शिव चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल…
जगह-जगह में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं,
हैं वर्तमान शिव, और भविष्य भी शिव हैं!
मेरे भोले बाबा के दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर।
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख…
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग…
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में।
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
करिए भोले भंडारी का जाप,
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप…
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे…
विष पीने का आदि है मेरा भोला,
नागों की माला, और बाघों का चोला,
पीछे चलता है भूतों का टोला,
अपनी ही मस्ती में डूबा है मेरा भोला…
हर हर महादेव कोट्स इन हिंदी (Har Har Mahadev Quotes in Hindi)
दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी सब महादेव की इच्छा…
लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नहीं आएगा…
थामें रहो महादेव का हाथ,
हमेशा देगें वो तुम्हारा साथ…
मुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग धोखा देते हैं,
क्योंकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं
कि साथ तो सिर्फ महादेव ही देते हैं…
नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे है जाना,
महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही है मेरा ठिकाना…
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है…
चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूँ मेरे हर दर्द की दवा तुम हो…
तुम धन्य हो महादेव, कौड़ी नहीं खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे विराने में।
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं…
उनके पास कुदरत, भूत, और देव रहते हैं,
यूँ ही नहीं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं…
नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं,
न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे महादेव,
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं…
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया…
महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
उनकी रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है…
करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल, मेरी रूह वहाँ मिलेगी…
महादेव लव कोट्स इन हिंदी (Mahadev Love Quotes in Hindi)
कहते हैं हाथों की लकीरें अधूरी हों
तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं कि सिर पर महादेव का हाथ हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती…
मैंने हर काम तेरा नाम लेके किया है,
और लोग कहते है बंदा किस्मत वाला है…
किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है,
लेकिन उसकी किस्मत ज़रूर बदलती है जो महादेव को मानता है…
कर लो घमंड, दिखा लो तेवर पैसों का,
मेरे महादेव जानते हैं, क्या करना है तुम जैसों का…
भोले बाबा आपसे जो प्यार है
कभी किसी से ना था,
आपने तो मेरी कमियों को नज़रंदाज करके
मुझे गले लगाया है…
जो भी भक्त इनके चरणों में आकर
बम बम भोले गाते हैं,
महादेव स्वयं उनके दुख मिटाते हैं…
फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी एक जंग है,
क्योंकि डमरू वाला अपने संग है…
हर दुखड़े का हमारे समाधान है,
शिव भक्त होने का यही तो मान है…
भोले बाबा के चरण जिसने प्रेम से निहारे हैं,
सब दुख दर्द उसके सामने हारे हैं…
मगन रहो नित भजन में,
जपो भोले नाम की माला,
जपते-जपते मिल जाएंगे
तुमको भोले बाबा…
किस्मत को आपके हवाले छोड़ा है,
बाबा आपके दर पे आके सच्चे दिल से हाथ जोड़ा है…
आपके चरणो में हमेशा के लिए पड़ा रहूं महादेव,
बस इतनी सी आरजू पूरी कर दो…
तेरे दर पे बाबा हम आ बैठे हैं हारकर
कर दो नैया पार मुझे कष्टों से तारकर…
हर विपदा से लड़ने का हुनर जानते हैं,
क्योंकि हम किसी और को नहीं सिर्फ महादेव को मानते हैं…
22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। शास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव को सावन का महीना बहुत पसंद है। इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करने से वो प्रसन्न हो जाते हैं। इस सावन के महीने में आप यह यूनिक महादेव कोट्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं।