Life Shayari in Hindi: ज़िंदगी में हर रोज़ नए किस्से और कहानियां बनते रहते हैं। कभी मुश्किल समय आता है, तो कभी आसान। पर ये बात सभी जानते हैं कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, ज़िंदगी कभी रूकती नहीं है। समय तो अपने हिसाब से लगातार चलता रहता है। पर कभी-कभी ऐसा होता है जब लगातार मुश्किलें झेलते-झेलते व्यक्ति परेशान हो जाता है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी लाइफ शायरी लेकर आये हैं जो आपको हमेशा घबराए बिना आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देंगी।
लाइफ शायरी हिंदी (Life Shayari in Hindi)
जीवन में जो कुछ भी काम किए हैं,
उनके परिणाम इसी जीवन में सामने आएंगे,
और जो होना है वो तो होकर ही रहेगा…
जहां चोट खाना, वहीं मुस्कुराना,
मगर इस अदा से कि रो दे ज़माना…
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानों-कान खबर भी ना होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा ले जाते हैं…
छोटी सी जिंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल का दर्द सुनाएँ तो किसको,
जो दिल के करीब हैं, वो अनजान बहुत हैं…
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं…
ये ना पूछो कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है,
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये जिंदगी सब देती है…
जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है, वह हार जाता है,
जब ठान लेता है, वह जीत जाता है।
कल न हम होंगे, न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा।
लम्हे ये चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा…
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए,
और ना ही किसी को कम चाहिए…
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा, जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो…
में तबाह हूँ तेरे प्यार में,
तुझे दूसरों का ख्याल है।
कुछ मेरे मसले पर गौर कर,
मेरी जिंदगी का सवाल है!
छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो,
भुला के सारे ग़म दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो…
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी।
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी…
ज़िंदगी जबरदस्त है
इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद
सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी ज़रुर आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार है,
ऊपर वाले पर भरोसा रखो
और सही वक़्त का इंतज़ार करो…
2 लाइन लाइफ शायरी हिंदी (2 Line Shayari in Hindi on Life)
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का…
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी…
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा…
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मज़े ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मज़े ले रही है!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी ये जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ…
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से जीने के लिए
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है…
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना ही है अपने पैरों पर…
वो लोग कभी किसी के सगे नहीं होते,
जो दोस्त और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं…
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती…
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्ज़ाम है…
अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा-थोड़ा…
न जाने ज़िन्दगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन शोर है…
इमोशनल शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ (Emotional Shayari in Hindi on Life)
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नहीं लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा…
खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया…
मुझे किसी बेहतरीन पार्टनर की तलाश नहीं,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियों को समझ सके…
किसी की मज़बूरी का मज़ाक न बनाओ,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है,
तो वही जिंदगी धोखा भी देती है…
चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहज़े मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज़्यादा अपनो से हार जाते हैं…
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है…
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी…
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए…
बहुत थक गया हूँ ज़िन्दगी में परवाह करते-करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ…
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में हम अकेले हैं और खुशियों में संग सारा ज़माना है…
कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते-सुलगते…
लाइफ शायरी इन हिंदी (Best Hindi Shayari on Life)
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर,
बिछड़ने का गम ज़रूर छोड़ जाते हैं…
बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमज़र्फ़,
बाहर कभी आपे से समुंदर नहीं होता…
वक़्त से दिन और रात,
वक़्त से कल और आज,
वक़्त की हर शय ग़ुलाम,
वक़्त का हर शय पे राज…
वक़्त की पाबंद हैं आती जाती रौनक़ें,
वक़्त है फूलों की सेज वक़्त है काँटों का ताज।
आदमी को चाहिए वक़्त से डर कर रहे,
कौन जाने किस घड़ी वक़्त का बदले मिज़ाज…
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी,
जिस चीज़ की चाह है वो ही है बेगानी,
हँसते भी हैं तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये है इन आखों में इतना पानी…
छोटी सी जिंदगी है,
हंस कर जियो,
क्योंकि लौट कर यादें आती हैं, वक़्त नहीं…
जिंदगी भर याद रहते हैं
मुश्किल में साथ देने वाले
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाले…
वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
दिखा बहुत कुछ देता हैं…
हमे भी शौक था खुल के मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसे मज़े लिए की अब खुद पे हंसी आती है…
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मज़ा है
और मज़े में हम हैं।
सभी की जिंदगी में कई चढ़ाव उतार आते रहते हैं। जो इनसे हार जाते हैं वो कभी अपनी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं, और जो लोग इन मुश्किलों का डटकर जो सामना करते हैं उनकी हमेशा जीत होती है।