इस दुनिया में हर कोई अपनी ज़िंदगी में एक खास मुकाम हासिल करना चाहता है। हर किसी की लाइफ में अच्छा-बुरा वक़्त आता रहता है। कभी किसी कार्य में सफलता मिलती है तो कभी लाख मेहनत करने के बाद भी असफलता ही हाथ लगती है।
असफलता मिलने पर कई लोग निराश होकर जीवन से हार मान लेते हैं और उनमें आगे किसी भी काम करने की हिम्मत नहीं बचती है। किंतु अगर आप निराश हो जायेंगे या हार मानकर बैठ जायेंगे तो आपको कभी किसी कार्य में सफलता नहीं मिलेगी। इसलिए हार मानने की जगह जो मिले उसमें खुश रहना सीखें और निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स लाए हैं जो आपके अंदर एक नया जोश भर देंगे। इन मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ने के बाद आपकी अंदर की निराशा दूर होने के साथ एक नई आशा की किरण जन्म लेगी।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी (Motivational Quotes in Hindi)
मंज़िल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है…
हौसले बुलंद कर रास्ते पर चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा।
बढ़कर अकेला तू पहल कर, देखकर तुझको काफिला खुद बन जाएगा।
सफ़र में मुश्किलें आएं, तो हिम्मत और बढ़ती है,
अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है।
अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
ज़िंदगी की तपिश को सहन कीजिये जनाब,
अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,
जिनकी परवरिश छाया में होती है…
कपड़ों की मैचिंग बिठाने से,
सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से मैचिंग बिठा लीजिये,
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।
बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष करो,
हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की ज़रुरत ही न पड़ती।
खुश रहने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ ठीक है,
इसका मतलब ये है कि आपने अपने दुखों से उपर उठकर जीना सीख लिया है।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करो।
किस्मत की आज़माइश तो जुए में होती है…
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर है…
हिंदी में जीवन से जुड़े मोटिवेशनल (Struggle Motivational Quotes In hindi)
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
इसलिए मन से कभी न हारिये…
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे पर बैठकर गोताखोर नहीं बनते हैं।
अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है,
तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा।
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी,
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो…
सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं।
वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं।
आपकी आज की कड़ी मेहनत आपके कल को आसान बनाएगी…
कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है।
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब हो जाते हैं।
समस्याएं हमारे जीवन में अकारण नहीं आती।
उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है…
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है।
सफलता के लिए मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes for Success)
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है…
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया…
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वही सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।
माना कि औरों के मुकाबले,
कुछ ज़्यादा पाया नहीं मैंने।
पर खुद गिरता सम्भलता रहा मैं,
किसी को गिराया नहीं मैंने…
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती,
लेकिन आपकी मुस्कान किसी के मुस्कुराने की वजह ज़रूर होती है।
जीत लो हर लम्हा,
बीत जाने से पहले…
लौट कर यादें आती हैं,
वक़्त नहीं…
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स (Motivational Quotes in Hindi for Students)
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं।
कश्तियाँ बदलने की ज़रूरत नहीं,
दिशाओं को बदलो तो किनारे बदल जाते हैं…
अपने आप को विकसित करें,
याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी हैं।
ज़िन्दगी मे सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है…
इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
जिंदगी एक खेल है,
यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो,
और यदि सिर्फ दर्शक की तरह देखते हो,
तो सिर्फ ताली बजा सकते हो, जीत नहीं सकते।
अगर किसी व्यक्ति ने किसी मुकाम को पाने के लिए दृढ निश्चय किया है, तो उस मंज़िल को पाने के लिए चाहे कितनी ही मुश्किलें क्यों ना आएं पर उसे बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। तभी उस मंज़िल को हासिल किया जा सकता है।
आशा करते हैं इन मोटिवेशनल कोट्स ने आपको प्रोत्साहित किया होगा जिससे आपको निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।