Hariyali Teej Kab Hai 2024: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का पर्व माता पार्वती को समर्पित किया गया है। हरियाली तीज के दिन पूरे विधि विधान के साथ माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं पूरा दिन व्रत रखकर माता पार्वती का पूजन करती हैं। सावन महीने में बहुत ही धूम धाम के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। शास्त्रों के मुताबिक हरियाली तीज के दिन सोलह श्रृंगार को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है।
सोलह श्रृंगार अर्थात खूबसूरती, वैवाहिक जीवन की खुशहाली और खुशी का प्रतीक। इसके अलावा सोलह श्रृंगार समृद्धि से भी सम्बन्धित है। हरियाली तीज का त्यौहार विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती के बीच के अटूट रिश्ते और प्रेम को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो महिलाएं हरियाली तीज के दिन 16 श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा और व्रत करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। आज हम आपको हरियाली तीज के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।
हरियाली तीज कब है (Hariyali Teej Kab Hai)
इस बार 7 अगस्त को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जायेगा।
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej Date and Timings in Hindi)
वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार श्रावण मॉस के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त की रात को 7:42 से शुरू होकर 7 अगस्त की रात 10:05 मिनट पर समाप्त होगी। उदय तिथि के मुताबिक इस बार 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी।
हरियाली तीज का महत्व (Hariyali Teej Ka Mahatva)
हरियाली तीज का त्यौहार भोलेनाथ और माता पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, 108 जन्म तक माता पार्वती द्वारा कठिन तपस्या करने के बाद इसी दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस दिन सभी महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का उपासना करती हैं।
हरियाली तीज के दिन महिलाएं भोलेनाथ और माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन के साथ, घर में सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं। विवाहित महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्यायें भी हरियाली तीज का व्रत रख सकती हैं। अगर कोई कुंवारी कन्या हरियाली तीज का व्रत करती है तो उसे मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन झूला झूलने का भी रिवाज़ है। इस दिन महिलाएं तीज के गीत गाती हैं।
हरियाली तीज पूजा विधि (Hariyali Teej Puja Vidhi)
- हरियाली तीज के दिन प्रात:काल जल्दी उठने के बाद गंगा नदी में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अगर आपके घर के नज़दीक गंगा नदी नहीं है तो आप अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं।
- अब माता पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करते हुए हरियाली तीज व्रत और पूजा का संकल्प करें।
- अब शुभ मुहूर्त में अपने घर के पूजा घर में एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर माता पार्वती, शिव जी, और गणेश जी की तस्वीर की स्थापना करें।
- अब सर्वप्रथम अक्षत, फूल, दूर्वा, चंदन, हल्दी, पान, सुपारी, धूप, दीप, जनेऊ आदि से गणेश जी की पूजा करें।
- अब माता पार्वती को लाल चुनरी पहनाकर उनको 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें।
- अब भोग के रूप में माता पार्वती को फल और मिठाई चढ़ाएं।
- अंत में माता पार्वती की आरती करें।
हरियाली तीज व्रत के फायदे (Hariyali Teej Ke Fayde)
- हरियाली तीज का व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान प्राप्त होता है।
- जो महिला पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ हरियाली तीज का व्रत करती है उसके पति को लंबी आयु प्राप्त होती है।
- हरियाली तीज का व्रत करने से परिवार में खुशहाली आती है।
- हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं की समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
- अगर किसी लड़की की शादी में बार-बार रुकावट आ रही हैं या शादी तय होने के बाद टूट जाती है तो उसे पूरे विधि विधान के साथ हरियाली तीज के दिन मां गौरी की पूजा अर्चना करें।
हरियाली तीज के उपाय (Hariyali Teej Ke Upay)
- अगर आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा कलेश रहता है तो पति और पत्नी को मिलकर हरियाली तीज के दिन दूध में केसर मिलाकर माता पार्वती का अभिषेक करना चाहिए।
- ससुराल में अपनी जगह बनाने के लिए हरियाली तीज के दिन पूजा करने के बाद अपनी सास के पैर छूते वक़्त उन्हें उपहार स्वरुप सुहाग की थाली दें। बाद में अपनी सास से उन चीजों में से कोई एक चीज मांग लें। इसके बाद सुहाग की थाली में से कोई एक चीज वापस लेकर माता पार्वती को अर्पित करें।
- हरियाली तीज के दिन पति पत्नी दोनों शिव पार्वती की पूजा करें। अब भगवान को लाल फूल चढ़ाएं। अगर कोई व्यक्ति हरियाली तीज के दिन इस उपाय को करता हैं तो पति पत्नी में प्रेम बना रहेगा।
- पति पत्नी के रिश्ते में तनाव को कम करने के लिए हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को भोग के रूप में खीर अर्पित करें। बाद में पति पत्नी दोनों मिलकर इस खीर को खाएं।
ये भी पढ़ें: