bhaktiaanand.com

Positive Thoughts in Hindi: इन सकारात्मक विचारों से बदल जायेगा आपके सोचने का तरीका

Positive Quotes in Hindi: हर इंसान के जीवन में सुख-दुख आते-जाते रहते हैं। निराशा भी जीवन का एक अहम हिस्सा होती है। सुख-दुःख के अलावा कई बार लोगों के जीवन में निराशा भी घर कर लेती है। अगर कोई व्यक्ति सुख के साथ साथ दुःख और निराशा के समय भी अपने मन को शांत रखता है, तो वह मुश्किल के समय भी आसानी से कठिनाइयों का सामना कर लेता है।

अगर आप, आपका कोई खास दोस्त, या परिवार का कोई सदस्य, अक्सर दुख और निराशा में डूबा रहता है तो हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए कुछ ऐसे खास सकारात्मक विचार लेकर आए हैं, जिनके द्वारा आप उन्हें दुःख और निराशा से बाहर निकाल कर उत्साहित कर सकते हैं।

पॉजिटिव थॉट इन हिंदी (Positive Thoughts in Hindi)

विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग से भटकाने के लिये,

संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक ले जाने के लिए… 


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,

जैसा वो विश्वास करता है, वैसा वो बन जाता है।


मंज़र बुरा हो सकता है

मंजिल नहीं।

दौर बुरा हो सकता है,

लेकिन ज़िंदगी नहीं।


समस्याएं हमारे जीवन मे बिना किसी वजह के नहीं आती,

उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है… 


कभी भी जोखिम लेने से डरना नहीं चाहिए,

अगर आप सफल हो जाते हैं, तो दूसरों का नेतृत्व करते हैं,

अगर असफल होते है, तो आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं… 


सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता,

और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता… 


इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं… 

हम वो सब कर सकते हैं

जो हम सोच सकते हैं,

और हम वो सब सोच सकते हैं

जो आज तक हमने नहीं सोचा!

सकारत्मक विचार (Positive Thoughts in Hindi for Students)

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा,

जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा.. 

हमेशा जीवन में सकारात्मक सोचिए!

.. 


बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,

बस रब को हमारा सब्र आज़माना होता है… 


भरोसा रखें, हम कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,

तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है… 


जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है, 

तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है… 


दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं, 

बस सही वक्त पर कबूल होती है… 


मन का झुकना भी बहुत ज़रुरी है, 

सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते… 


ज़िंदगी को आसान नहीं 

बस ख़ुद को मज़बूत बनाना पड़ता है। 

सही समय कभी नहीं आता,

बस समय को सही बनाना पड़ता है।


त्याग के बिना कुछ भी पाना मुमकिन नहीं,

सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है… 


सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर बनाती है,

मंज़िल को हासिल करने वाले कभी देर तक नहीं सोते… 


वक्त बनाने वाले को ज़रा सा वक्त देकर देखो, 

वो आपका वक्त बदल देगा… 

पॉजिटिव मैसेज इन हिंदी (Positive Message in Hindi)

अगर लोग आपकी अच्छाई को, 

आपकी कमज़ोरी समझते हैं,

तो यह उनकी समस्या है।


एक ऐसा लक्ष्य ज़रूर होना चाहिए,

जो रोज़ सुबह आपको जल्दी उठने पर मजबूर कर दे… 


दुनिया में कुछ चीजें सकारात्मक सोच की तुलना में अधिक शक्तिशाली हैं,

एक मुस्कान, आशावाद, और आशा…


कर्म का कोई मेन्यू नहीं होता, 

जो आप सर्व करेंगे, वहीं आप डिज़र्व करेंगे।


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,

बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,

जो जलेगा उसी दिए में उजाला होगा।


पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च न करो कि, 

पैसा खर्च करने के लिए जिंदगी में वक़्त ही न मिले… 


ज़िंदगी पल-पल ढ़लती है, 

जैसे रेत मुठ्ठी से फ़िसलती है,

शिकवे कितने भी हों हर पल, 

फिर भी हंसते रहना क्योंकि, 

ये ज़िंदगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।


एक समय में एक काम करो,

और ऐसा करते समय, 

अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो,

और बाकि सब कुछ भूल जाओ।


खुद के बारे में न किसी पीर से पूछो न किसी फक़ीर से पूछो,

बस कुछ देर आंखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो…


ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, 

लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी।


जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए, 

जिनका उस ऊपर वाले के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो।


जब भी ज़िंदगी आपको पटक दे या पीछे ढकेल दे, 

तो समझ जाना एक बड़ी छलांग लगाने का समय आ गया है।


निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है, 

मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।


निगाहों में मंज़िल थी,

गिरे और गिरकर सम्भलते रहे,

हवाओं ने बहुत क़ोशिश की मगर,

चिराग आँधियों में भी जलते रहे…

सकारात्मक सुविचार हिंदी में (Positive Quotes in Hindi)

जब कोई हाथ और साथ दोनों छोड़ देता है,

तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज ही देती है… 


ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर, 

औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है…


सब्र कोई कमज़ोरी नहीं होती है, 

ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती…


अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, 

जो आपके नियंत्रण में नहीं; 

तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा है।


आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे, 

आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे, 

क्योंकि आप जिस पर ध्यान देते हैं वहीं चीज़ सक्रिय हो जाती है।


सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है, 

क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है।


पैरों में आई मोच और छोटी सोच,

इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती… 


हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है, 

मगर उससे पहले एक दिन आसमान छूकर दिखाना होता है… 


यदि जीवन में कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को नहीं भूलना चाहिए, 

क्योंकि जहां काम सुई का होता है वहां तलवार काम नहीं आती… 


दीपक कभी नहीं बोलता,

बल्कि उसका प्रकाश उसका परिचय देता है।

वैसे ही आप खुद के बारे में कुछ भी न बोलें, 

अच्छे कार्य करते रहें वही आपका परिचय देंगे।


यदि आपको लोग सिर्फ ज़रूरत पड़ने पर ही याद करते हैं, 

तो इसका अफ़सोस नहीं करना चाहिए, 

बल्कि गर्व महसूस करना चाहिए, 

क्योंकि एक छोटी मोमबत्ती की याद तभी आती है जब चारों ओर अंधेरा हो… 


महान सफलता हासिल करने वाले व्यक्ति, 

कभी फालतू की बातों में समय बर्बाद नहीं करते, 

वे हमेशा रचनात्मक सोचते हैं,

और अपनी सफलता को प्राप्त करते हैं।


सकारात्मक विचार हमेशा आपको दूसरे लोगों से अलग बनाते हैं। सकारात्मक विचार यानी पाॅजिटिव थाॅट्स आपको सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करने के लिए प्रेरणा देते हैं। आशा है यहाँ दिए गए सकारात्मक विचार आपको सकारात्मकता कि ओर प्रेरित कर पाए होंगे।

Exit mobile version