Site icon bhaktiaanand.com

Ram ji ki Aarti in Hindi: भगवान राम की पूजा का सम्पूर्ण फल पाने के लिए ज़रूर करें आरती

Ram ji ki Aarti in Hindi

हिन्दू धर्म में भगवान राम को श्री हरि विष्णु का अवतार माना गया है। शास्त्रों के अनुसार दशहरा, राम नवमी और दिवाली जैसे त्योहारों में मुख्य रूप से भगवान राम की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार विधि-विधान के साथ श्रीराम की पूजा करने से भगवान राम की कृपादृष्टि बनी रहती है। आज हम आपको भगवान श्री राम की आरती और उसके महत्व के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं।

श्री राम की आरती का महत्व (Ram ji ki Aarti Ka Mahatva)

सनातन धर्म में श्रीराम की आरती को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार आरती न करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। पूजा के बाद आरती करने से भगवान श्रीराम प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसके अलावा श्रीराम की आरती गाने से व्यक्ति का आत्म बल बढ़ता है। अगर आप भी अपने जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो राम जी की आरती करें। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। 

श्री राम की आरती (Ram ji ki Aarti in Hindi)

आरती कीजे श्रीरामलला की । पूण निपुण धनुवेद कला की ।।

धनुष वान कर सोहत नीके । शोभा कोटि मदन मद फीके ।।

सुभग सिंहासन आप बिराजैं । वाम भाग वैदेही राजैं ।।

कर जोरे रिपुहन हनुमाना । भरत लखन सेवत बिधि नाना ।।

शिव अज नारद गुन गन गावैं । निगम नेति कह पार न पावैं ।।

नाम प्रभाव सकल जग जानैं । शेष महेश गनेस बखानैं ।।

भगत कामतरु पूरणकामा । दया क्षमा करुना गुन धामा ।।

सुग्रीवहुँ को कपिपति कीन्हा । राज विभीषन को प्रभु दीन्हा ।।

खेल खेल महु सिंधु बधाये । लोक सकल अनुपम यश छाये ।।

दुर्गम गढ़ लंका पति मारे । सुर नर मुनि सबके भय टारे ।।

देवन थापि सुजस विस्तारे । कोटिक दीन मलीन उधारे ।।

कपि केवट खग निसचर केरे । करि करुना दुःख दोष निवेरे ।।

देत सदा दासन्ह को माना । जगतपूज भे कपि हनुमाना ।।

आरत दीन सदा सत्कारे । तिहुपुर होत राम जयकारे ।।

कौसल्यादि सकल महतारी । दशरथ आदि भगत प्रभु झारी ।।

सुर नर मुनि प्रभु गुन गन गाई । आरति करत बहुत सुख पाई ।।

धूप दीप चन्दन नैवेदा । मन दृढ़ करि नहि कवनव भेदा ।।

राम लला की आरती गावै । राम कृपा अभिमत फल पावै ।।

श्री राम आरती की विधि (Shri Ram Aarti Vidhi)

श्री राम जी की आरती के फायदे (Ram ji ki Aarti ke Fayde)

राम जी को प्रसन्न करने के उपाय (Shri Ram Ko Prasann Karne Ke Upay)

कैसे प्राप्त करें श्रीराम जी की कृपा 

Exit mobile version