bhaktiaanand.com

Balasana Benefits in Hindi: बालासन करने से मिल सकता है हार्ट अटैक, स्ट्रोक और डायबिटीज के खतरे से छुटकारा

Balasana ke Fayde: अगर आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपके एक अच्छी जीवनशैली, पौष्टिक खानपान के अलावा शारीरिक सक्रियता बेहद आवश्यक है। आप अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाने के लिए योगाभ्यास कर सकते हैं। योग करने से शरीर अंदर और बाहर दोनों तरह से स्वस्थ रहता है। योग कई प्रकार के होते हैं जिनके अलग अलग स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आज हम आपको बालासन के बारे में बताने जा रहे हैं। बालासन करने से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

क्या है बालासन (Kya Hai Balasana)

बालासन की मुद्रा माँ के गर्भ के अंदर शिशु की तरह होती है। इसे चाइल्ड पोज भी कहा जाता है। अगर आप शीर्षासन के बाद तुरंत बालासन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि भोजन करने के कम से कम पांच से छह घंटे बाद ही किसी भी आसन को करें। ख़ास करके बालासन को करते समय आंतें और पेट खाली होने चाहिए।

बालासन करने का तरीका (Balasana Steps in Hindi)

बालासन करने के लिए सबसे पहले एक चटाई बिछाकर घुटनों के बल बैठें।

Balasana images

अब अपने कूल्हों को खोलते हुए कमर को आगे की तरफ झुकाएं।

अब अपनी सांस को बाहर की तरफ छोड़ते हुए अपने माथे को जमीन के ऊपर रखते हुए हाथ को जमीन पर आगे जाने दें।

अपने धड़ को ज़्यादा से ज़्यादा जांघों पर दबाएं।

अब 5 मिनट ऐसे ही रहते हुए गहरी सांस लें।​​

बालासन करने के फ़ायदे (Balasana Benefits in Hindi)

बालासन करते वक़्त रखें इन बातों का ध्यान

Exit mobile version