bhaktiaanand.com

Pausha Putrada Ekadashi Kab Hai 2024: इस दिन मनाई जाएगी पौष पुत्रदा एकादशी, जान लीजिये शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

हिन्दू धर्म शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत महत्त्व होता है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार आती है जिनमे एक पौष माह के शुक्ल पक्ष में और दूसरी सावन माह के शुक्ल पक्ष में आती है। पौष पुत्रदा एकादशी व्रत हिंदू कैलेंडर के पौष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष पौष माह की पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी, रविवार को मनाई जाएगी। यह 2024 की दूसरी एकादशी है। पिछली एकादशी 7 जनवरी, पौष के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी थी।

इस लेख में आप पौष पुत्रदा एकादशी का महत्त्व, वर्ष 2024 में इसकी तिथि, शुभ मुहूर्त, और पारण के समय के बारे में जानेंगे। साथ ही पूजा की सामग्री और विधि के बारे में भी जानेंगे।

क्यों मनाई जाती है पौष पुत्रदा एकादशी? (Pausha Putrada Ekadashi Kyu Manayi Jati Hai)

इस एकादशी के नाम से ही इसका अर्थ एवं महत्त्व पता चल जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत मुख्य रूप से पुत्र प्राप्ति के लक्ष्य से किया जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत सभी निःसंतान विवाहित महिलाओं और पुरुषों को रखना चाहिए। इस व्रत को पुत्र के जन्म और वंश वृद्धि के लिए रखा जाता है। इसलिए जिसके संतान न हो उसे यह व्रत करना चाहिए। इस दिन व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। परन्तु इसका यह अर्थ बिलकुल नहीं है की संतान प्राप्ति की इच्छा के बिना इस व्रत को नहीं किया जा सकता। जो लोग एकादशी व्रत किया करते हैं, वे भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उद्देश्य से भी ये व्रत किया करते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी कब है (Pausha Putrada Ekadashi Kab Hai 2024)

Pausha Putrada Ekadashi Date and Timings

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पौष शुक्ल एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जनवरी 2024 को शाम 07:27 pm से हो रही है। 21 जनवरी को शाम 07:26 pm पर इस तिथि का समापन होगा। व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता होती है। इस आधार पर देखा जाये तो पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 21 जनवरी दिन रविवार को है। ऐसे में भगवन विष्णु की पूजा के लिए सर्वोत्तम समय प्रातः 08:34 am से दोपहर 12:32 pm तक रहेगा।

पौष पुत्रदा एकादशी के शुभ मुहूर्त एवं योग (Pausha Putrada Ekadashi Shubh Muhurat 2024)

21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी पर तीन शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन सुबह से 9:47am तक शुक्ल  योग बन रहा है, फिर ब्रह्म योग शुरू होगा जो अगले दिन पारण के समय तक रहने वाला है। 22 जनवरी को व्रत पारण के दिन द्विपुष्कर योग सुबह 3:52 am से 7:14 am तक है।

21 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त का शुभ समय दोपहर 12:11 pm से 12:54 pm  तक है। इसके अतिरिक्त व्रत पारण का शुभ समय 22 जनवरी को सुबह 7:14 am से 9:21 am तक है। 

पौष पुत्रदा एकादशी पूजा सामग्री सूची (Pausha Putrada Ekadashi Puja Samagri List)

पूजा करते समय कुछ मूल सामग्री अवश्य उपस्थित होनी चाहिए। आप निम्नलिखित वस्तुओं से पूजन कर सकते हैं –

पौष पुत्रदा एकादशी पूजा विधि (Pausha Putrada Ekadashi Puja Vidhi)

इस व्रत में जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत शीघ्र करने से वाजपेय यज्ञ के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत मुख्य रूप से पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत को करने से श्रीहरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति इस व्रत को सही तरीके से करता है तो उसे जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है। इसके अलावा आप काफी समय से रुके हुए काम भी पूरे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है जिन्हें सामान्य जनरूचि के लिए विभिन्न माध्यमों से संग्रहित किया गया है। इस लेख में निहित किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। इस सूचना को उपयोग में उपयोगकर्ता स्वयं की ज़िम्मेदारी पर लें। इसका उद्देश्य किसी विशेष धर्म, सम्प्रदाय, धार्मिक एवं व्यक्तिगत विश्वासों को ठेस पहुँचाना नहीं है।

Exit mobile version